श्री तुलशी के फायदे👇🏻👇🏻👇🏻
तुलसी संसार की एक बेहतरीन ऑक्सीडेंट है, पांच प्रकार की तुलसी- श्याम तुलसी, राम तुलसी, वन तुलसी, निम्बू तुलसी एवम विष्णु तुलसी का विशेष विधि द्वारा सत (Extract) निकाल कर श्री तुलसी की निर्माण किया गया है
1. इसके उपयोग से अनेको रोगो में लाभ प्राप्त होता है
2. यह रोग प्रतिरोधक छमता को बढ़ाती है
3. शरीर मे से विशैले तत्वो को बाहर निकाल कर शरीर को स्वस्थ रखती है
4.भोजन के बाद एक 4 बूंद श्री तुलसी सेवन करने से पेट संबंधित बीमारियां दूर होती है
5. यह स्मरण शक्ति को तेज करता है
6. यह महिलाओं को गर्भावस्था में बार बार होने वाले उल्टी की शिकायत ठीक करता है
7. आग से जलने पर इसे लगाने से विशेष राहत मिलती है
8. सर दर्द, बाल झड़ना, बाल सेंद व सिकरी होने पर इसकी 10 बूंदे 10 मि ली एलो हेयर आयल के साथ मिलाकर बाल के जड़ो में लगाने से लाभ होता है
9. कान और नाक रोग- इसे हल्का गर्म कर कान और नाक में डालें लाभ होगा
10. दांत का दर्द, दांत में कीड़ा लगना, मसुरे में खून आने पर इसकी 4-5 बूंदे पानी मे डाल कर कुल्ला करें लाभ होगा, अगर मुह में दुर्गंध आती हैं तो इसकी एक बूंदे डाल लें , दुर्गंध तुरंत दूर होगा
11. गले मे दर्द, गले एवं मुह में छाले, आवाज़ बैठना पर इसकी 4-5 बूंदे गर्म पानी मे डाल कर ग़रारे करे लाभ होगा
12. खांसी में इसकी 2 बूंदे थोड़े अदरक के रस तथा सहद के साथ मिला कर सुबह शाम सेवन करे, लाभ मिलेगा
13. इसकी 8-10 बूंदे बॉडी ऑयल मे मिलाकर शरीर पर मलकर रात्रि में सोए, मच्छर नही काटेगा
14. कूलर के पानी मे इसकी 8-10 बूंदे डालने पर सारा घर बिसानु व रोगाणु मुक्त हो जाता है तथा मक्खी मच्छर भी उस घर से भाग जाते है
15. जुए और लिखे होने पर इसको और निम्बू को समान मात्रा में मिलाकर सर के बालों में अच्छी तरह से लगाय, 3-4 घण्टे लगा रहने दे और फिर सर धोए अथवा रात्रि को लगा कर सुबह धोए, जुए और लिखे समाप्त हो जाएंगे
16. इसकी 8-10 बूंदे एक बाल्टी पानी मे डालकर उस पानी से स्नान करने से त्वचा संबंधित रोग नही होते
17. इसकी 4-5 बुन्दे एलो हर्बल क्रीम व स्किन केअर जेल में मिलाकर चेहरे पर सुबह व रात को सोते समय लगाने से त्वचा सुंदर व कांतिमय हो जाती है तथा चेहरे से प्रत्येक प्रकार के काले भूरे धब्बे, छाइयाँ , कील मुहासे व झुर्रियां नष्ट हो जाती है
18. इसकी 4- 5 बुन्दे स्किन केअर जेल में मिलाकर लगाने से प्रसव के बाद पेट पर बनने वाले लाइन( स्टैच मार्क) कम होने लगती है
19. स्वाथ्य जीवन जीने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक दिन श्री तुलसी 4-5 बुन्दे सेवन करनी चाहिए
Comments
Post a Comment