शराब की लत छुडाने के आयुर्वेद नुस्खे👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
1. अधिक मात्रा में मद्य का सेवन विष माना गया है. जिसकी चिकित्सा आवश्यक है.
2. धनिया पाउडर, काली मिर्च पाउडर और मिश्री का सम भाग में मिश्रण लें और लगभग 1 चम्मच 1 कटोरी पानी में भिगो कर रात भर ऐसे ही रहने दे. अगली सुबह खाली पेट इसे छानकर पी जाए. इस मिश्रण में antioxidant गुण होते हैं. जो कि मद्य के विषाक्त असर को कम करने में मदद करता है.
3. 1 नीम्बू के रस में चीनी और अल्प मात्रा में नमक मिलाएं और इसे सुबह सुबह लिया करें यह भी शराब के विषाक्त असर को कम करके शरीर को डेटोक्स करने में मदद करता है.
4. 25 ग्राम अजवायन बीजों को 125 ml पानी में उबाले और प्रतिदिन 1-2 बार पीया करें.
5. जब कभी शराब की तीव्र इच्छा हो तो उस समय कुछ मीठा खा लिया करें. अनेक रोगियों ने इस प्रयोग के बाद आराम बताया है.
6. अनेक आयुर्वेदिक विशेषज्ञ शराब की लत छुडाने के लिए भोजन में दही का कुछ अधिक सेवन करने की सलाह देते हैं.
7. अनार, सेब अथवा अंगूर का रस यदि नियमित लिया जाय तो भी शराब की इच्छा में कमी आती देखी गयी है.
8. 10 ग्राम शुद्ध घी को मिश्री के साथ सुबह सेवन करना चाहिए. इससे शरीर में उपस्थित विषों का शमन होता है ऐसा आयुर्वेद विशेषज्ञों का मत है.
9. पानी में कुछ खजूर घिसें तथा दिन में दो या तीन बार इस मिश्रण का सेवन करें।
10. करेले के रस में थोड़ी छाछ मिलाकर प्रतिदिन पीयें.
11. गाजर शराब पीने की इच्छा को कम करने में सहायक होता है, 1 गिलास गाजर का जूस पीयें और आपको शराब की इच्छा में खुद ही कमी प्रतीत होने लगेगी।
12. किशमिश का 1 -2 दाना मुंह में डालकर चूसें इसके आलावा वह किशमिश का शरबत का भी सेवन करें।
13. शिमला मिर्च (कैप्सिकम ) लेकर जूसर से उसका रस निकाल लीजिए । इस रस का सेवन दिन में दो बार आधा आधा कप भोजन के बाद करें । इस उपाय से शराब की तलब अपने आप घटने लगती है ।
14. अदरक के छोटे छोटे टुकड़े कर लें और उस मे नींबू निचोड़ कर थोड़ा सा काला नमक मिला कर इसको धूप मे सूखा लें. सुखाने के बाद अदरक के टुकड़ो को अपनी जेब मे रख लें. जब भी दिल करे तभी इसे चूसना शुरू कर दें. कुछ ही दिनों में आप शराब की लत से मुक्ति पा लेंगे.
Comments
Post a Comment