स्वास्थ्य हितकारी सरल कुंजियाँ

1.   पाचनशक्ति की कमजोरी :- सौंफ और जीरा समान मात्रा में लेकर सेंक के रखो। भोजन के बाद चबा के खाओ तो पाचनशक्ति तेज होगी। ।


2.   मिर्गी :-  किसीको मिर्गी की तकलीफ है तो २ चम्मच प्याज का रस पिलाकर ऊपर से आधा चम्मच भुना हुआ जीरा खिला दो । मिर्गी की बीमारी में ५-१० दिन में लाभ होगा।


3.   सौंदर्य व निखार हेतु :- मुलतानी मिट्टी और आलू का मुलतानी मिट्टी रस मिलाकर चेहरे पर लगाओ, चेहरे में सौंदर्य और निखार आयेगा।


4. मसूड़ों की तकलीफ :-  जिनके मसूड़ों से खून बहता है वे मुँह में ५ से १५ बूंद नींबू का रस डाल के मसूड़ों को घिसें । मसूड़ों से खून आना बंद हो जायेगा, दाँत मजबूत हो जायेंगे।


5.  नमक और कालीमिर्च मिला के कभी कभी मंजन करें तो मूँह में से दुर्गंध चली जायेगी |


6. फोड़े-फुंसी में :-  फोड़े-फुंसी निकलते, उनमें सफेद-सफेद मवाद है और लाल-लाल हैं तो पित्त और कफ प्रभाव हैं | उनको नोच कर ऊपर से सरसों का तेल लगा दें और घृतकुमारी का सेवन करें तो कफ और पित्त सुबह शौच के द्वरा निकल जायेगा | फोड़े-फुंसी शांत हो जायेंगे 

Comments