रोजाना रात को पिएं दालचीनी वाला दूध, सेहत को होंगे ये 5 अद्भुत फायदे👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
गैस की समस्या से मिलेगा निजात
पाचन संबंधी किसी भी समस्या के लिए दालचीनी काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप दूध के साथ दालचीनी का सेवन करते हैं, तो इससे आपको बहुत हा फायदा होगा। इसका सेवन करने से गैस की समस्या से भी राहत मिलेगी। इसके साथ ही पाचन भी दुरुस्त होगा।
ब्लड शुगर होगा कंट्रोल
।
कई अध्ययनों में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि दालचीनी में कई ऐसे कंपाउंड पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। दालचीनी वाला दूध खासतौर पर टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है।
अनिंद्रा में मिलेगी राहत
।
अगर आपको रात में नींद नहीं आती है और बार-बार करवटें बदलते रहते हैं, तो दालचीनी वाला दूध पिएं। इसका सेवन करने से आपको बहुत ही सुकून भरी नींद आएगी। दालचीनी में एमीनो एसिड होता है, जो शरीर में जाते ही दिमाग को शांत करने में हमारी मदद करता है। इसके साथ ही इसका सेवन करने से शरीर की सारी थकान और तनाव भी दूर हो जाती है।
स्किन की समस्या होगी दूर
।
दालचीनी वाला दूध पीने से बालों और त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती हैं। इसका एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन और बालों को इंफेक्शन से सुरक्षित रखता है। बालों में दाल चीनी को लगाने के लिए दाल चीनी में थोड़ा दूध और शहद मिला लें, इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं। इससे आपके बलों में चमक बढ़ेगी।
हड्डियां होंगी मजबूत
हड्डियों की मजबूती के लिए लोग सालों से दालचीनी वाले दूध का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो इस दूध के नियमित सेवन से गठिया की समस्या नहीं होती है। दालचीनी में फाइबर, कैल्शियम और मैग्नीज जैसे तत्व पाए जाते हैं, तो हड्डियों को मजबूत करने में हमारी मदद करता है। इससे गठिया से संबंधित समस्याएं भी दूर की जा सकती हैं।
कैसे तैयार करें दालचीनी वाला दूध?
।
दालचीनी वाला दूध बनाना आसान है। एक कप दूध में एक से दो चम्मच दालचीनी पाउडर डालें। इसे अच्छी तरह से मिलाएं। जिन्हें दालचीनी से कोई एलर्जी है, वे इस दूध को न पिएं। आप चाहें तो इस दूध को पीने से पहले डॉक्टर से सलाह की सलाह लें।
Comments
Post a Comment